शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए इंडियन टी20 लीग के 16वें मैच में आमने-सामने थीं दिल्ली और कोलकाता की टीमें जहां, दिल्ली ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए कोलकाता को 18 रनों से हरा दिया। दिल्ली ने इंडियन टी20 लीग इतिहास का अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया, और यूएई में हुए मुकाबलों में यह सबसे बड़ा स्कोर रहा। दिल्ली ने जीत के लिए कोलकाता को 229 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में कोलकाता ने 210 रन बनाए।
दिल्ली पारी–
टाॅस जीतकर दिनेश कार्तिक ने दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, शारजाह के छोटे ग्राउंड पर दिल्ली के बल्लेबाजों ने खुलकर हाथ आजमाए। धवन और पृथ्वी शाॅ ने टीम को मजबूत शुरूआत दी और 5.5 ओवर में 56 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी, इसके बाद इस जोड़ी को वरूण चक्रवर्ती ने धवन को आउट कर तोड़ा। इसके बाद दो युवा बल्लेबाजों पृथ्वी शाॅ और कप्तान श्रेयस अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया दोनों ही युवाओं ने कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर खबर ली, दोनों के बीच 73 रनों की साझेदारी हुई, पृथ्वी ने 66 रनों की पारी खेली, पृथ्वी के आउट होने के बाद आए ऋषभ पंत ने भी कोलकाता को राहत की सांस नहीं लेने दी और 17 गेंदों पर 38 रन बनाए, दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर एक छोर संभाले हुए थे, श्रेयस ने 38 गेंदो पर नाबाद 88 रन बनाए, उनकी पारी में 7 चौके व 6 छक्के शामिल थे। उनकी बेहतरीन पारी की बदौलत दिल्ली ने चार विकेट पर 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
कोलकाता की तरफ से रसैल सबसे किफायती गेंदबाज रहे, उन्होंने 4 ओवरों में 29 रन देकर दो विकेट लिए, बाकि सभी गेंदबाजों ने अपने स्पैल में लगभग 12 की इकाॅनमी दर से रन लुटाए। वरूण चक्रवर्ती और कमलेश नागरकोटी को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
कोलकाता पारी–
229 के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरूआत खराब रही, खराब फाॅर्म से जूझ रहे कोलकाता के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन की खराब फाॅर्म इस मैच में भी जारी रही और वे दूसरे ही ओवर में पवैलियन में लौट गए। तीसरे नंबर पर आए नितीश राणा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी बनाई दोनों के बीच 64 रन की साझेदारी हुई, मजबूत होती दिख रही इस साझेदारी को अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने शुभमन गिल को पंत के हाथों कैच करवा कर तोड़ा। इसके बाद क्रीज पर आए आंद्रे रसैल जिन्होंने पिछले सीजन में धूम मचाई थी, इस सीजन में उनका बल्ला अभी तक खामोश है और इस मैच में भी खामोश रहा और 13 रन बनाकर वे भी अपना विकेट गवां बैठे।
नितीश राणा एक छोर संभाले हुए थे उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया, नितीश राणा 58 रन बनाकर आउट हुए, दिनेश कार्तिक फिर से फ्लाॅप हुए और मात्र 6 रन बनाए, इसके बाद मैदान पर एंट्री की इयोन मोर्गन ने, इयोन मोर्गन ने राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर 78 रनों की तेज-तर्रार साझेदारी की, दोनों कोलकाता को एक बार फिर मैच में ले आए और कोलकाता की जीत की उम्मीदें बंधाई, लेकिन 200 के कुल स्कोर पर इयोन मोर्गन विकेट दे बैठे, उन्होंने 18 गेंदों पर 44 रन बनाए जिसमें 5 छक्के शामिल थे, इसके बाद राहुल त्रिपाठी भी अपनी पारी आगे नहीं बढ़ा पाए और 16 गेंदो पर 36 रन की पारी खेल कर आउट हुए और कोलकाता 20 ओवर में 8 विकेट पर 210 रन ही बना सकी।
दिल्ली के एनरिच नॉर्टजे और हर्षल पटेल को क्रमशः तीन एवं दो विकेट मिले वहीं रबाडा, स्टोइनिस और अमित मिश्रा के खाते में एक-एक विकेट आया।
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर को शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया।
शारजाह के मैदान पर दिल्ली को मिली इस जबरदस्त जीत और टीमों के पिछले रिकाॅर्ड के आधार पर कहा जा सकता है कि यहां आगे भी इसी तरह रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।