दुबई में खेले गए इंडियन टी20 लीग के 40वें मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान से मिली पिछली हार का बदला लेते हुए, राजस्थान को 8 विकेट से हरा दिया। टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 6 विकेट पर 154 रन बनाए थे, 155 के लक्ष्य को हैदराबाद ने 18.1 ओवर में हासिल कर लिया।
राजस्थान पारी-
टाॅस जीतकर हैदराबाद ने राजस्थान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, राजस्थान की ओपनिंग जोड़ी के रूप में एक बार फिर राॅबिन उथप्पा और बेन स्टोक्स मैदान पर आए। टीम को सधी हुई शुरूआत भी दी लेकिन साझेदारी ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी, 3.3 ओवर में राॅबिन उथप्पा को जेसन होल्डर ने डायरेक्ट थ्रो फेंककर रनआउट कर दिया। इसके बाद बेन स्टोक्स एवं संजू सैमसन के बीच 56 रन की साझेदारी हुई, संजू सैमसन अच्छी शुरूआत मिलने के बाद अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए और 86 के कुल स्कोर पर जेसन होल्डर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके अगले ही ओवर में बेन स्टोक्स राशिद खान की फिरकी में फंस कर आउट हो गए और इसके बाद राजस्थान पर हैदराबादी गेंदबाजों ने लगाम कस दी। पिछले मैच के हीरो रहे जोस बटलर भी आज कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और 9 रन बनाकर विजय शंकर का शिकार बने। स्टीव स्मिथ भी 19 रन बनाकर पवैलियन लौट गए, रियान पराग ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए लेकिन जेसन होल्डर की शाॅर्ट पिच गेंद पर खराब शाॅट खेलकर वे भी अपना विकेट दे बैठे। अंत में जोफ्रा आर्चर द्वारा खेली गई 7 गेंदों में 16 रन की पारी ने राजस्थान को 154 के सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
हैदराबाद की गेंदबाजी में आज हमेशा की तरह राशिद खान सबसे किफायती रहे उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट चटकाया, विजय शंकर ने भी काफी किफायती गेंदबाजी की उन्होंने 3 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। विकेटों के मामले में सबसे सफल रहे जेसन होल्डर जिन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए। हैदराबाद के याॅर्कर किंग टी नटराजन आज काफी मंहगे साबित हुए अपने 4 ओवरों में उन्होंने 46 रन दिए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
हैदराबाद पारी-
155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की पारी की शुरूआत आज की पुरानी सलामी जोड़ी ने, पिछले मैच में हैदराबाद ने अपनी सलामी जोड़ी में बदलाव किया था, लेकिन आज फिर शुरूआत में उतरे डेविड वाॅर्नर एवं जाॅनी बेयरस्टो। हैदराबाद की शुरूआत आज खराब रही और पहले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने कप्तान डेविड वाॅर्नर को पवैलियन वापस भेज दिया। अपने दूसरे ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने फिर से कमाल करते हुए जाॅनी बेयरस्टो को भी अपना शिकार बनाया, बेयरस्टो ने 10 रन की पारी खेली। अब क्रीज पर मौजूद थे मनीष पांडे एवं ऑलराउंडर विजय शंकर दोनों ने मिलकर राजस्थान के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया, दोनों के बीच नाबाद 140 रन की साझेदारी हुई और हैदराबाद 8 विकेट से जीती। मनीष पांडे ने आज राजस्थान के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा उन्होंने 47 गेंदों पर 83 रन की नाबाद पारी खेली अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके व 8 छक्के जड़े, वहीं विजय शंकर ने आज ऑलराउंडर प्रदर्शन किया, शंकर 52 रन बनाकर नाबाद रहे।
राजस्थान के गेंदबाजों में आज केवल जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया, आर्चर ने 4 ओवर में 21 रन देकर हैदराबाद के दोनों विकेट झटके, अन्य गेंदबाजों को सफलता नहीं मिली। युवा कार्तिक त्यागी ने अपने 3.1 ओवर में 42 रन लुटाए, बेन स्टोक्स ने 2 ओवर में 24 रन दिए, राजस्थान के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए, राहुल तेवतिया ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया उन्होंने 4 ओवर में 25 रन दिए लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए।
इस हार के साथ राजस्थान के लिए अब प्ले ऑफ की दौड़ बहुत ज्यादा मुश्किल हो गई है और हैदराबाद अब अंकतालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है।