HomeCricketइंडियन टी20 लीग: मैच प्रेडिक्शन पंजाब बनाम मुंबई

इंडियन टी20 लीग: मैच प्रेडिक्शन पंजाब बनाम मुंबई

इंडियन टी20 लीग जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है सफर भी उतना ही रोमांचक होता जा रहा है। लीग में 1 अक्टूबर को खेले जाने वाले 13वें मैच में आमना-सामना होगा दो मजबूत टीमों का, मुंबई बनाम पंजाब, जी हां अभी तक दोनों ही टीमों ने कमाल का प्रदर्शन किया है हालांकि दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच हारे हैं ,लेकिन दोनों ही मैच काफी रोमांचक रहे थे। इस मुकाबले में देखने को मिलेगी कड़ी टक्कर-

कहां खेला जाएगा मैच- शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी

समय – शाम 7ः30 (भारतीय समयानुसार)

पंजाब फाॅर्म-

पंजाब ने अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों मैचों में ही धमाकेदार प्रदर्शन किया है लेकिन दो मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी टीम हार गई। पिछले मैच में टीम ने राजस्थान के खिलाफ बेहतरीन 223 रन बनाए थे लेकिन राजस्थान ने अंतिम ओवरों में मैच पंजाब से छीन लिया था। पंजाब की बैटिंग लाइन अप काफी मजबूत है और टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान केएल राहुल तथा मयंक अग्रवाल दोनों ही कमाल की फाॅर्म में है और दोनों ने ही एक-एक शतक लगा दिया है। पिछले मैच में मध्यक्रम में निकोलस पूरण और मैक्सवेल ने भी अच्छे हाथ दिखाए थे। टीम ने गेंदबाजी भी अच्छी की है लेकिन अंतिम ओवरों में पिछले मैच में कोटरेल द्वारा दिए गए एक ओवर में 30 रन पंजाब की हार का कारण बने। मोहम्मद शमी अपना काम बखूबी कर रहे हैं और रवि बिश्नोई और मरूगन अश्विन की स्पिन गेंदबाजी में भी कसावट है। टीम की चिंता का विषय डेथ ओवर्स में गेंदबाजी है।

मुंबई फाॅर्म-

मुंबई टीम हमेशा लीग के प्रबल दावेदारों में शामिल होती है और हर बार की तरह ही मुंबई ने वैसे ही शुरूआत की है यानि अपना पहला मैच गवांकर, मुंबई ने अपना पहला ही मैच चेन्नई के खिलाफ गवांया था। लेकिन इसके बाद कोलकाता के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की और अपने तीसरे मैच में बैंगलोर के द्वारा दिए गए 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने मैच टाई करवा लिया था लेकिन सुपर ओवर में बैंगलोर ने फिर से बाजी मार ली। रोहित शर्मा अच्छे फाॅर्म में है और कोलकाता के खिलाफ उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया था, लेकिन बैंगलोर के खिलाफ उनका बल्ला चला नहीं हालांकि डी काॅक भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं मध्य क्रम में ईशान किशन ने पिछले मैच में शानदार 99 रन की पारी खेली थी  अफसोस की वह शतक से चूक गए थे लेकिन मुंबई को जीत के करीब ले जाने में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई इसके साथ ही पोलार्ड ने भी पिछले मैच में जबरदस्त पारी खेलते हुए अपनी फाॅर्म साबित की। हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या अपनी लय नहीं पा चुके हैं। वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और पैटिंसन अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं हार्दिक पांड्या पूरी तरह फिट नहीं है इसलिए वे गेंदबाजी नहीं कर पा रहे, मुंबई को ऐसे गेंदबाज की आवश्यकता है जो मध्य ओवरों में गेंदबाजी कर सके।

पिच रिपोर्ट-

शेख जायद स्टेडियम का पिच धीमा है और गेंदबाजों के लिए अधिक कारगर है बल्लेबाजों को यहां संभल कर बल्लेबाजी करनी होगी, दूसरी पारी में ओस की वजह से गेंद को टर्न करवाना मुश्किल हो सकता है इसलिए टाॅस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी।

संभावित एकादश-

मुंबई– क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

पंजाब- मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल (विकेटकीपर-कप्तान), निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, जेम्स नीशाम, सरफराज खान, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई

फैंटेसी इलेवन-

विकेट कीपर-

लोकेश राहुल (कप्तान)

इशान किशन

बल्लेबाज-

मयंक अग्रवाल (उप कप्तान)

रोहित शर्मा

सूर्यकुमार यादव

ऑलराउंडर

किरोन पोलार्ड

ग्लेन मैक्सवेल

जिमी नीशम

गेंदबाज-

मोहम्मद शमी

ट्रेंट बोल्ट

रवि बिश्नोई

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular