HomeCricketइंडियन टी20 लीग: मैच प्रीव्यू पंजाब बनाम दिल्ली

इंडियन टी20 लीग: मैच प्रीव्यू पंजाब बनाम दिल्ली

इंडियन टी20 लीग का 38वां मुकाबला खेला जाएगा अंकतालिका में सबसे टाॅप पर कायम दिल्ली और कमाल का प्रदर्शन करने के बाद भी जीत के लिए जूझ रही पंजाब के बीच, दिल्ली ने जहां पिछले मैच में चेन्नई को हराया था वहीं पंजाब ने भी मुंबई पर दो सुपर ओवर होने के बाद बेहद रोमांचक जीत दर्ज की थी। दिल्ली से पंजाब को कड़ी चुनौती मिलेगी क्योंकि इसी लीग में दोनों के बीच हुई भिडंत में भी सुपर ओवर खेला गया था जिसमें दिल्ली ने बाजी मार ली थी।

कहां खेला जाएगा मैच– दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

समय – शाम 7ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)

दिल्ली फाॅर्म-

हमने देखा है कि हर सीजन में दिल्ली अंकतालिका में निचले क्रम में रहती है। लेकिन युवा सितारों से सजी टीम दिल्ली ने कमाल का प्रदर्शन किया है और अंकतालिका में भी शीर्ष पर मौजूद है। दिल्ली 9 मैचों में से 7 में जीत दर्ज कर चुकी है, दिल्ली के पास इस समय अनुभवी शिखर धवन और युवा पृथ्वी शाॅ की ओपनिंग जोड़ी है और दोनों ही दिल्ली को जबरदस्त शुरूआत देते हैं, लेकिन पिछले दो मैचों में पृथ्वी शाॅ बिना खाता खोले ही आउट हुए हैं, लेकिन उम्मीद है कि वे जल्द ही अपनी फाॅर्म में लौटेंगे, धवन ने पिछले मैच में शानदार शतक जड़ा था और वे लगातार अच्छी पारियां खेल रहे हैं दिल्ली के लिए ऋषभ पंत की चोट चिंता का विषय है शायद वे पंजाब के खिलाफ भी मैदान में नहीं उतर पाएंगे, उनकी जगह अजिंक्य रहाणे टीम से जुड़े हैं लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर भी शानदार फाॅर्म में है और दिल्ली के मध्यक्रम की ताकत है, टीम के पास मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी और अक्षर पटेल तक बल्लेबाजी है। हमने देखा था कि अक्षर पटेल ने पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ रवींद्र जडेजा के ओवर में 3 छक्के जड़कर दिल्ली को जीत दिलाई थी।

गेंदबाजी दिल्ली की सबसे बड़ी ताकत है, कैगिसो रबाडा 9 मैचों में 19 विकेट चटकाकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं एनरिच नाॅर्टजे अपनी गति से विपक्षी बल्लेबाजों में खौफ पैदा करते हैं। टीम के नए गेंदबाज तुषार देशपांडे ने भी अच्छा प्रभाव छोड़ा है और टीम का स्पिन विभाग संभालते हैं रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल।

पंजाब फाॅर्म-

लगातार पांच मुकाबलों में हार झेलने के बाद पंजाब की टीम को आखिरकार अपने पिछले दो मैचों में जीत हासिल हुई, इन दो जीतों से पंजाब का आत्मविश्वास जरूर लौटा होगा। पंजाब टीम की सलामी जोड़ी टीम की सबसे बड़ी ताकत है और केएल राहुल और मयंक अग्रवाल दोनों ही लगभग हर मैच में टीम को शानदार शुरूआत देते हैं, केएल राहुल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं, पिछले मैचों में टीम की ताकत और बढ़ गई जब टीम में क्रिस गेल भी शामिल हो गए और पहले ही मैच में शानदार अर्धशतक जड़कर टीम को जीत भी दिलाई, और दूसरे मैच में सुपर ओवर में उनके द्वारा मारा गया छक्का कौन भूल सकता है, उनके आने से टीम मजबूत हो गई है लेकिन टीम के बाकी के बल्लेबाज असफल रहे हैं, शीर्ष तीन बल्लेबाजों के अलावा निकोलस पूरन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, टीम में मैक्सवेल की फाॅर्म सबसे ज्यादा चिंता का विषय है। सिमरन सिंह और मनदीप सिंह ने भी बल्ले से निराश किया है।

वहीं गेंदबाजी में रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, शमी और अर्शदीप सिंह भी किफायती रहे हैं, पिछले मैच में शमी की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत पंजाब ने सुपर ओवर भी टाई करवा लिया था। पिछले दो मैचों में टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है।

हेड-टू-हेड

लीग में दोनों टीमों के बीच 25 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 14 पंजाब ने और 11 मुकाबले दिल्ली ने जीते हैं, यदि पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो, पंजाब ने तीन और दिल्ली ने 2 मैच जीते हैं। इस लिहाज से मैच में पंजाब का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

पिच रिपोर्ट- दुबई की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार है, दूसरी पारी में पिच थोड़ा धीमा हो जाता है जिस वजह से गेंद बल्ले पर रूक कर आती है, इस पिच पर टीमें टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी। पंजाब ने सुपर ओवर में जीत भी इसी मैदान पर हासिल की थी। 160-170 का स्कोर इस पिच पर अच्छा है।

संभावित एकादश-

दिल्ली- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, तुषार देशदान, कगिसो रबाडा, एनरिच नार्जे

पंजाब – केएल राहुल (कप्तान-विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह 

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-

पंजाब- क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल

दिल्ली- शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, कगिसो रबाडा

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular