HomeCricketइंडियन टी20 लीग: मैच प्रीव्यू क्वालीफायर-2 दिल्ली बनाम हैदराबाद

इंडियन टी20 लीग: मैच प्रीव्यू क्वालीफायर-2 दिल्ली बनाम हैदराबाद

इंडियन टी20 लीग में रविवार 8 नवंबर को दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा जीत के रथ पर सवार हैदराबाद और संघर्ष कर रही दिल्ली के बीच। दोनों ही टीमें फाइनल में जगह बनाने के उद्देश्य से मैदान में उतरेगी। पहले क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली को मुंबई ने 57 रन से मात दी थी वहीं हैदराबाद ने एलिमिनेटर मुकाबले में बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था। 

कहां खेला जाएगा मैच- शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी

समय – शाम 7ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)

हैदराबाद टीम प्रीव्यू-

वाॅर्नर की सेना इस समय जीत के रथ पर सवार है और पिछले चार मुकाबलों में उन्होंने धमाकेदार जीत दर्ज की है। कप्तान वाॅर्नर हर बार की तरह ही इस सीजन में भी शानदार फाॅर्म में चल रहे हैं। इस सीजन में वे 546 रन बना चुके हैं, वहीं दूसरी ओर शानदार बल्लेबाजी कर रहे ऋद्धिमान साहा की चोट हैदराबाद के लिए चिंता का विषय हो सकती है वे पिछले मैच में टीम में शामिल नहीं किए गए थे उनकी जगह आए श्रीवत्स गोस्वामी बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे लेकिन उम्मीद है कि वे इस मैच में वापसी करेंगे। वहीं हैदराबाद का मध्यक्रम भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है, मनीष पांडे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और वहीं टीम के मध्यक्रम की रीढ़ केन विलियमसन हैं जिन्होंने पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को दबाव से बाहर निकाला और जीत दिलाई। टीम में जेसन होल्डर के आने के बाद से टीम की ताकत बहुत बढ़ गई है उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया है। पिछले मुकाबले में भी उन्होंने केन विलियमसन के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी की। 

हैदराबाद की गेंदबाजी भी शानदार रही है, पावर प्ले के दौरान संदीप शर्मा और नटराजन बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। मध्य ओवरों के लिए जेसन होल्डर उनके पास एक उपयुक्त विकल्प हैं, पिछले मुकाबले में उन्होंने बैंगलोर के तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे। वहीं वाॅर्नर की सेना में गेंदबाजी के सबसे प्रमुख खिलाड़ी हैं राशिद खान जो हर मैच में किफायती रहे हैं और विकेट लेने में भी सफल रहे हैं, हालांकि पिछले मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था लेकिन उम्मीद है कि वे इस मैच में वापसी करेंगे। उनके अलावा नदीम भी फिरकी गेंदबाज के रूप में हैदराबाद के पास अतिरिक्त विकल्प है।

दिल्ली टीम प्रीव्यू-

वहीं दिल्ली की कहानी बैंगलोर के समान रही है और अपने पिछले 6 मैचों में उन्होंने 5 मैच गवाएं हैं, निश्चित रूप से उनका आत्मविश्वास इस मैच में कमजोर होगा। दिल्ली की सलामी जोड़ी पूरी तरह फ्लाॅप रही है, पिछले मैच में दिल्ली ने 0 रन पर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे। शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने बैंगलोर के खिलाफ अर्धशतक जरूर लगाए थे लेकिन मुंबई के खिलाफ दोनों बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए, पृथ्वी शाॅ लगातार मौके मिलने के बाद भी फ्लाॅप हो रहे हैं, मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की असंगत बल्लेबाजी भी टीम में लिए चिंता का विषय है। मार्कस स्टोइनिस ने पिछले मुकाबले में अर्धशतक लगाया था उनसे एक बार फिर अच्छी पारी की उम्मीद रहेगी। 

दिल्ली की गेंदबाजी भी पिछले कुछ मैचों में कमजोर रही है, रबाडा भी पिछले मैच में विकेट लेने में असफल रहे थे, नाॅर्टजे भी महंगे साबित हुए थे। दिल्ली के स्पिनरों ने अच्छा काम किया है, अश्विन और अक्षर की जोड़ी अच्छा काम कर रही है लेकिन दिल्ली के प्रमुख तेज गेंदबाजों को भी अपनी छाप छोड़नी होगी। दिल्ली इस मुकाबले में सैम्स की जगह हेटमायर को मौका दे सकती है लेकिन वे भी अभी तक प्रभावित नहीं कर पाए हैं। ऐसे में दिल्ली पर दबाव अधिक रहेगा।

पिच रिपोर्ट-

दुबई और शारजाह की तुलना में अबू धाबी की सतह बल्लेबाजी के लिए अच्छी है लेकिन अब पिच से स्पिनरों को भी मदद मिल रही है। बल्लेबाजों को बस एक बार सेट होने की जरूरत है, उसके बाद यहां शाॅट खेलने में आसानी होगी। ओस एक महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभाएगी, लेकिन फिर भी, टीमें यहां टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी, 160-170 यहां अच्छा स्कोर साबित हो सकता है।

संभावित एकादश-

हैदराबाद- डेविड वार्नर (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी / ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज़ नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन

दिल्ली- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, डैनियल सैम्स / शिम्रोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा।

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-

हैदराबाद- डेविड वार्नर, केन विलियमसन, जेसन होल्डर

दिल्ली– शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular