इंडियन टी20 लीग में 50वां मुकाबला होगा दो ऐसी टीमों के बीच जो प्ले ऑफ में स्थान बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। ये मुकाबला खेला जाएगा पंजाब और राजस्थान के बीच दोनों ही टीमों के लिए यह बहुत अहम मुकाबला होगा, राजस्थान के इस समय 10 अंक हैं और पंजाब के 12 अंक हैं। दोनों ही टीमें इस मैच में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी, राजस्थान यह मैच हारते ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी वहीं, यदि पंजाब मैच हारती है तो उसके लिए भी मुश्किल खड़ी हो सकती है।
कहां खेला जाएगा मैच – शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
समय – शाम 7ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)
पंजाब फाॅर्म-
एक समय पर पंजाब इस लीग में सबसे निचले पायदान पर थी, लेकिन टीम ने अपने पिछले पांच लगातार मैच जीतते हुए वापसी की है वो वाकई आश्चर्यजनक है। पिछले कुछ मैचों से पंजाब टीम के धाकड़ ओपनर मयंक अग्रवाल भी टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन फिर भी पंजाब के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा है, टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों शानदार हैं। शुरूआती मैचों में केवल केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के बल्ले से रन निकल रहे थे लेकिन जिस तरह से टीम ने पिछले पांच मैचों में बल्लेबाजी दिखाई वो काफी हैरान करने वाला है, क्रिस गेल के आने से पंजाब टीम के मध्यक्रम को मजबूती मिली है और उनके आने के बाद से टीम ने कोई मैच नहीं गवायां है, पिछले मैच में भी गेल ने 51 रन की पारी खेली थी, ओपनिंग में कप्तान राहुल का जलवा जारी है, केएल राहुल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं, मयंक अग्रवाल की अनुपस्थिति में मनदीप सिंह भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, पिछले मैच में मनदीप ने भी नाबाद 66 रन की पारी खेली थी, निकोलस पूरण ने भी इस सीजन में बेहतरीन पारियां खेली हैं। केवल ग्लैन मैक्सवेल इस सीजन में फ्लाॅप रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें टीम लगातार मौके दे रही है।
टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो मोहम्मद शमी के रूप में उनके पास बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं, वे 12 मैचों में 20 विकेट चटका चुके हैं, उनके अलावा अर्शदीप सिंह भी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं, क्रिस जाॅर्डन, मुरुगन अश्विन और रवि बिश्नोई भी बल्लेबाजों पर लगाम कसने में पूरी तरह कामयाब रहे हैं।
राजस्थान फाॅर्म-
राजस्थान का प्रदर्शन इस सीजन में सुसंगत नहीं रहा है, शुरूआती दो मैचों में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद टीम पिछड़ गई, टीम इस समय प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है और उनके लिए प्ले ऑफ की राह मुश्किल दिखाई दे रही है क्योंकि उनका सामना होगा, जीत के रथ पर सवार पंजाब से। हालांकि राजस्थान की टीम ने पिछले मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अबू धाबी में ही मुंबई को 8 विकेट से मात दी थी। मुंबई द्वारा दिया गया 196 का लक्ष्य भी राजस्थान ने सफलतापूर्वक चेज कर लिया। मैच के हीरो रहे थे बेन स्टोक्स जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी, राॅबिन उथप्पा को टीम ने लगातार मौके दिए हैं लेकिन वे उन मौकों का फायदा उठाने में ज्यादा सफल नहीं रहे, टीम ने यशस्वी जायसवाल को भी केवल शुरूआती मैचों में ही खिलाया, वहीं संजू सैमसन शुरूआती मैचों में चलने के बाद बीच के मैचों में फ्लाॅप रहे लेकिन पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाकर वापसी की। स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है, लेकिन उनकी कप्तानी में उतना दम देखने को नहीं मिला है, जोस बटलर, रियान पराग और राहुल तेवतिया ने अच्छा काम किया है।
वहीं गेंदबाजी में राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज हैं जोफ्रा आर्चर वे 12 मैचों में 17 विकेट चटका चुके हैं। उनके बाद सबसे ज्यादा प्रभावित किया है युवा कार्तिक त्यागी ने उनसे पंजाब के खिलाफ किफायती गेंदबाजी की उम्मीद रहेगी। अंकित राजपूत पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे, वहीं स्पिन विभाग में श्रेयस गोपाल और राहुल तेवतिया ने प्रभावी गेंदबाजी की है।
पिच रिपोर्ट- अबू धाबी का पिच सपाट पिच है, पहली पारी में यहां गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है लेकिन कुछ समय बाद पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन हो जाता है। पिछले मैचों में मुंबई के खिलाफ राजस्थान ने यहां लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीता था उसके बाद मुंबई ने बैंगलोर के खिलाफ यहां लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत प्राप्त की, ऐसे में टाॅस जीतकर यहां टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी।
संभावित एकादश-
पंजाब- केएल राहुल (कप्तान एवं विकेटकीपर), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
राजस्थान- रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जोस बटलर, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी
इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-
पंजाब- केएल राहुल, क्रिस गेल, मोहम्मद शमी
राजस्थान- बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर