HomeCricketइंडियन टी20 लीग: दिल्ली बनाम हैदराबाद, मैच प्रीव्यू

इंडियन टी20 लीग: दिल्ली बनाम हैदराबाद, मैच प्रीव्यू

इंडियन टी20 लीग-2021 के दूसरे चरण का रोमांचक सफर शुरू हो चुका है। 6 टीमें अपने अभियान की शुरूआत कर चुकी है और आज होने वाले मुकाबले में अपने-अपने अभियान की शुरूआत करेंगी दिल्ली और हैदराबाद। दिल्ली ने पहले चरण में शानदार प्रदर्शन किया और इस समय अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है वहीं हैदराबाद के लिए यह सीजन सबसे खराब रहा है। हैदराबाद अंकतालिका में केवल एक जीत के साथ सबसे निचले स्थान पर है। 

मैच का स्थान – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

समय – 7:30 PM (भारतीय समयानुसार)

टीम प्रीव्यू-

दिल्ली

दिल्ली ने पिछले साल यूएई में आयोजित हुए इंडियन टी20 लीग में फाइनल में जगह बनाई थी। इस बार भी दिल्ली ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। 8 मैचों में से दिल्ली ने 6 में जीत हासिल की है और 2 मुकाबले गवाएं हैं। जैसा की बाकी टीमों के विदेशी खिलाड़ियों ने दूसरे चरण से नाम वापस ले लिया है, लेकिन दिल्ली इससे खास प्रभावित नहीं है। क्योंकि केवल क्रिस वोक्स ऐसे खिलाड़ी हैं जो अनुपलब्ध रहेंगे उनकी जगह बेन द्वाराहुसी को टीम में शामिल किया गया है। लेकिन टीम के लिए अच्छी बात यह है कि श्रेयस अय्यर और आर अश्विन फिर से टीम में वापसी कर रहे हैं। लेकिन कमान अभी भी पंत के हाथों में होगी, लेकिन उनके आने से दिल्ली को और मजबूती मिलेगी।

दिल्ली उसी संयोजन के साथ शुरूआत करना चाहेगी जो उन्होंने पहले हाफ में इस्तेमाल किया था। शिखर धवन और पृथ्वी शॉ टॉप ऑर्डर संभालेंगे जो कि पहले हाफ में कमाल की फॉर्म में थे उसके बाद श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और मार्कस स्टोइनिस शामिल होंगे।

स्टीव स्मिथ और शिमरोन हेटमायर को इंडियन टी20 लीग के पहले हाफ में इस्तेमाल किया गया था और हमें लगता है कि उनमें से केवल एक को ही एकादश में जगह मिलेगी। दुबई में तेज गेंदबाजी के लिए परिस्थितियां काफी अच्छी रही हैं और इसलिए कगिसो रबाडा, अवेश खान, इशांत शर्मा और एनरिक नॉर्टजे के बीच जगह बनाने में प्रतिस्पर्धा रहेगी।

दिल्ली की टीम में काफी गहराई है और सभी विभागों में दिल्ली काफी मजबूत है। यहां यह देखना यह दिलचस्प होगा कि दिल्ली इस दूसरे चरण में किस टीम कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरेगी।

हैदराबाद

हैदराबाद के लिए पहले चरण में चीजें सही नहीं रही और टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया। उन्होंने 7 में से 6 मैच हारे और 2 अंको के साथ अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर है। उनके दूसरे चरण में भी मुश्किल हो सकती है क्योंकि उनकी ओर से एक बड़ा नाम जॉनी बेयरस्टो टीम में नहीं होंगे। उनके स्थान पर शेरफेन रदरफोर्ड को शामिल किया गया है। यह वास्तव में एक अच्छा बदलाव है क्योंकि रदरफोर्ड जबरदस्त फॉर्म में हैं और कमजोर मध्य क्रम को मजबूत करेंगे।

पहले हाफ के अंतिम मैच में डेविड वॉर्नर को टीम से बाहर किया गया था लेकिन जॉनी बेयरस्टो के अनुपलब्ध होने से वे फिर से टीम में वापसी करेंगे। दूसरे चरण में डेविड वॉर्नर के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी क्योंकि वे अपनी टीम और इंडियन टी20 लीग के सफलतम बल्लेबाजों में से एक हैं। मनीष पांडे, केदार जाधव, विजय शंकर, शेरफेन रदरफोर्ड के बाद अब्दुल समद और राशिद खान के साथ उनके पास एक लंबी बल्लेबाजी लाइनअप है। लेकिन उन्हें यहां अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा क्योंकि वे पहले ही काफी मैच गवां चुके हैं।

राशिद खान गेंदबाजी विभाग में सबसे मुख्य गेंदबाज होंगे और उन्हें भारतीय तेज गेंदबाजों का भरपूर समर्थन करने की जरूरत होगी। संदीप शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, विजय शंकर और खलील अहमद से भी यूएई में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी क्योंकि उन्होंने पहले हाफ में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था।

पिच रिपोर्ट-

दुबई का पिच बल्ले व गेंद के बीच अच्छा संतुलन प्रदान करती है। बीती रात हमने राजस्थान और पंजाब के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबला देखा। लेकिन तेज गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत अंततः राजस्थान ने बाजी मारी। आज रात भी हम एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देख सकते हैं और टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी चुन सकती है। 

संभावित एकादश-

हैदराबाद

केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, ऋद्धिमान साहा(विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, टी नटराजन, खलील अहमद

दिल्ली

ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेट कीपर), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-

हैदराबाद–  डेविड वॉर्नर, राशिद खान

दिल्ली– पृथ्वी शॉ, आवेश खान

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular