Indian T20 League में वैसे तो भारतीय क्रिकेट सितारों के साथ-साथ पूरी दुनिया के बड़े-बड़े क्रिकेट खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं, लेकिन इस लीग में भारत के घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली युवाओं को भी मौका दिया जाता है। वर्तमान में भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट में भी कुछ ऐसे सितारे शामिल हैं, जिन्होंने इंडियन टी-20 लीग में किए गए प्रदर्शन से टीम इंडिया में जगह बनाई है और साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है और आज ये सितारे किसी परिचय के मोहताज नहीं है। आइए जानते हैं इंडियन टी20 लीग की प्रतिभाशाली खोजों के बारे में-
हार्दिक पांड्या
साल 2013-2014 में बडौदा के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी जीतने में हार्दिक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, इसके बाद उन्हें मुंबई की टीम ने इंडियन टी20 लीग के लिए चुना। उनके पास बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाने का हुनर है, इंडियन टी20 लीग में अपने पहले ही मैच में 8 गेंदो पर 21 रन बनाकर उन्होंने सुर्खियां बटोरी थी। 2015 में इंडियन टी20 लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम में चुना गया इसके बाद 2017 में वे टेस्ट टीम का हिस्सा बनें। 2015 में इंडियन टी20 लीग में हार्दिक पांड्या की बेस प्राइज़ 10 लाख थी जो इस वर्ष 11 करोड़ रूपये है। इंडियन टी20 लीग में वे अब तक 66 मैचों में 154.78 की स्ट्राइक रेट से 1068 रन बना चुके हैं एवं 42 विकेट भी ले चुके हैं। टेस्ट, वनडे, टी20 की बात की जाए तो उन्होंने 11, 54, 40 मैचों में क्रमशः 532, 957 और 310 रन बनाए हैं।
युजवेंद्र चहल
हरियाणा के चहल ने 19 वर्ष की आयु में अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की शुरूआत मध्य प्रदेश के खिलाफ की थी। अपनी कमाल की लेग स्पिन गेंदबाजी की बदौलत उन्होंने इंडियन टी20 लीग में मुंबई की तरफ से मौका दिया गया लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसके बाद बेंगलौर की टीम ने उन्हें खरीदा 2015 में उन्होंने बैंगलोर टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन किया और वे अब बैंगलोर टीम का अभिन्न अंग है, उनकी गेंदबाजी देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय टीम में चुना गया और 2016 में उन्होंने अपने वनडे करियर की शुरूआत की। अपने टी-20 और एकदिवसीय करियर में वे अब तक क्रमशः 42 और 52 मैचों में 55 और 91 विकेट ले चुके हैं। इंडियन टी20 लीग में भी 84 मैचों में चहल 100 विकेट हासिल कर चुके हैं, उनका अभी तक टेस्ट में पर्दापण नहीं हुआ है।
रविंद्र जडेजा
गुजरात के इस क्रिकेटर ने सौराष्ट्र की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला और भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा रहे थे। साल 2008 में कमाल के आॅलराउंडर रविंद्र जडेजा को इंडियन टी20 लीग के पहले सीजन में ही राजस्थान की टीम में शामिल किया गया था, इसके अगले वर्ष ही यानि साल 2009 में उन्हें राष्ट्रीय टीम में चुन लिया गया और 2009 में उनके एकदिवसीय करियर की शुरूआत हुई। साल 2012 में जडेजा चेन्नई टीम में शामिल हुए और अभी तक भी चेन्नई का हिस्सा है। 2012 में ही उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। जडेजा निचले क्रम में तेजी से बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं और स्पिन गेंदबाजी से भी कमाल दिखाते हैं इसी के साथ-साथ वे एक बेहतरीन फील्डर भी हैं और अपनी सटीक थ्रो फेंकने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। वे 170 इंडियन टी20 लीग मैचों में 1927 रन बनाने के साथ 108 विकेट भी ले चुके हैं। 49 टेस्ट मैचों में उनके नाम 213 विकेट हैं और 165 वनडे में 187 विकेट हैं।
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार की प्रथम श्रेणी क्रिकेट यात्रा 17 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश टीम के साथ शुरू हुई थी। 2011 में वे इंडियन टी20 लीग का हिस्सा बनें, और 2012 में वे राष्ट्रीय टीम का हिस्सा भी बन गए और 2013 में उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया। बेहद प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इंडियन टी20 लीग में हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं। वे लीग में 117 मैचों में 133 विकेट हासिल कर चुके हैं और साल 2016 और 2017 में उन्होंने पर्पल कैप भी हासिल की थी। वे भारतीय टीम का अभिन्न अंग हैं और भारत के एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में पांच विकेट लिए हैं।
जसप्रीत बुमराह
गुजरात के ही एक और क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। घरेलू सर्किट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले बुमराह विश्व स्तर पर बल्लेबाजों के लिए एक बड़ा खतरा साबित हुए हैं। यह जॉन राइट थे जिनकी नजरें सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी में इस युवा सनसनी पर टिक गई थीं और इस तरह 2013 में वह मुंबई टीम में शामिल हो गए। हालांकि इसके एक साल बाद यानि 2014 में उन्हें भारत की राष्ट्रीय टीम में जगह दी गई, आज वे एक ऐसे तेज गेंदबाज हैं जिनके सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज भी बहुत संभल कर खेलते हैं क्योंकि बुमराह अपनी सटीक याॅर्कर और सटीक लाइन-लैंथ के लिए जाने जाते हैं। बुमराह इंडियन टी20 लीग, वनडे और टेस्ट मैचों में क्रमशः 77, 64 और 14 मैच खेलकर 82, 104 और 68 विकेट हासिल कर चुके हैं। बुमराह एकदिवसीय रैंकिंग में वर्तमान में विश्व के नंबर दो गेंदबाज हैं।