HomeCricketइंडियन टी20 लीग इतिहास में गेंदबाजी के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े

इंडियन टी20 लीग इतिहास में गेंदबाजी के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े

इंडियन टी20 लीग क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है। इंडियन टी20 लीग आज क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग है दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली स्पोर्ट्स लीग्स में भी शामिल है। इंडियन टी20 लीग को बल्लेबाजों का खेल समझा जाता है, क्योंकि बल्लेबाज चौके-छक्कों की बरसात कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं। लेकिन यह पूरी तरह बल्लेबाजों का ही गेम नहीं है।

हर टीम को यह पता है कि चैंपियन बनने के लिए उन्हें अपनी टीम में अच्छे गेंदबाजों की जरूरत होती है। इंडियन टी20 लीग इतिहास में कई मैच ऐसे हुए हैं जहां गेंदबाजों ने अंतिम मौके पर बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच अपने पक्ष में कर दिया। लसिथ मलिंगा इंडियन टी20 लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज हैं।

लेकिन इस आर्टिकल में हम इंडियन टी20 लीग इतिहास के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ो के बारे में जानेंगे-

5. ईशांत शर्मा (12/5)

भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा इंडियन टी20 लीग के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकडो की सूची में नंबर पांच पर हैं। इंडियन टी20 लीग के चौथे सीजन यानि वर्ष 2011 में ईशांत शर्मा हैदराबाद टीम का हिस्सा थे। 27 अप्रैल 2011 को हैदराबाद का मैच था कोच्चि से, इस मैच में हैदराबाद ने कोच्चि को 130 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन ईशांत शर्मा की घातक गेंदबाजी के आगे कोच्चि के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। इस मैच में ईशांत शर्मा ने 3 ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट झटके और अपनी टीम को 55 रनों से जीत दिलवाई।

4. अनिल कुंबले (5/5)

महान स्पिन गेंदबाजों में शुमार भारत के अनिल कुंबले इस सूची में नंबर चार पर हैं। 2009 का इंडियन टी20 लीग सीजन दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था, इसमें अनिल कुंबले बैंगलोर की तरफ से खेल रहे थे। 18 अप्रैल 2009 को केपटाउन में राजस्थान और बैंगलोर के बीच हुए एक मैच में बैंगलोर ने राजस्थान के सामने 134 रन का लक्ष्य रखा था। हालांकि यह लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था लेकिन बैंगलोर के अनिल कुंबले के आगे राजस्थानी बल्लेबाज पस्त नजर आए और कुंबले ने 3.1 ओवर में मात्र 5 रन देकर राजस्थान के 5 विकेट झटके। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान केवल 58 रन पर ही ऑलआउट हो गई।  

3. एडम जंपा  (19/6)

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जंपा ने अपने इंडियन टी20 लीग करियर के दूसरे ही मैच में कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपनी प्रतिभा सिद्ध की। वर्ष 2016 में जंपा ने पुणे टीम के साथ इंडियन टी20 लीग में पदार्पण किया। 10 मई 2016 को पुणे का मैच हैदराबाद के साथ था, इस मैच में एडम जंपा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पैल में 19 रन देकर हैदराबाद के 6 विकेट चटकाए। हालांकि इस मैच में पुणे टीम को जीत नसीब नहीं हुई थी लेकिन एडम जंपा ने प्लेयर ऑफ द मैच खिताब हासिल किया था।  

2. सोहेल तनवीर (14/6)

अल्ज़ारी जोसेफ से पहले इंडियन टी20 लीग के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े थे पाकिस्तान के सोहेल तनवीर के पास। इंडियन टी20 लीग के पहले सीजन यानि 2008 में सोहेल तनवीर राजस्थान के खिलाड़ी थे। 4 मई 2008 को चेन्नई के खिलाफ खेले गए एक मैच में सोहेल तनवीर ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में 14 रन देकर चेन्नई के 6 विकेट चटकाए। उनकी गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई केवल 109 रन पर ऑलआउट हो गई थी। राजस्थान ने यह मैच 8 विकेट से जीता था। सोहेल तनवीर का यह रिकॉर्ड 11 सालों तक कायम रहा था जिसे बाद में अल्ज़ारी जोसेफ ने तोड़ा।

1. अल्ज़ारी जोसेफ (12/6)

वेस्टइंडीज के युवा गेंदबाज अल्जारी जोसेफ अभी तक इंडियन टी20 लीग के केवल एक ही सीजन में खेले हैं। 2019 में वे मुंबई टीम के खिलाड़ी थे इस सीजन में उन्होंने केवल 3 मैच खेले, लेकिन हैदराबाद के खिलाफ हुए एक मैच में उन्होंने इतिहास रचा और इंडियन टी20 लीग में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े अपने नाम किए। 6 अप्रैल 2019 को खेले गए इस मैच में मुंबई ने हैदराबाद को 137 रन का लक्ष्य दिया। हैदराबाद जैसी टीम के लिए यह लक्ष्य छोटा लग रहा था, लेकिन मुंबई की ओर से अल्ज़ारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट झटके और इंडियन टी20 लीग में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े अपने नाम किए।

इंडियन टी20 लीग के टॉप-10 गेंदबाजी आंकड़े इस प्रकार हैं-

क्रमांक
खिलाड़ी
ओवर
रन
विकेट
स्ट्राइक रेट
विपक्षी टीम
स्थान
तारीख
1 अल्जारी जोसेफ
3.4 12 6 3.66 हैदराबाद
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
06 अप्रैल 2019
2 सोहेल तनवीर
4 14 6 4 चेन्नई
सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम
04 मई 2008
3 एडम जंपा
4 19 6 4 हैदराबाद
वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम
10 मई 2016
4 अनिल कुंबले
3.1 5 5 3.8 राजस्थान

न्यूलैंड्स

18 अप्रैल 2009
5 ईशांत शर्मा
3 12 5 3.6 कोलकाता
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम
27 अप्रैल 2011
6 लसिथ मंलिगा
3.4 13 5 4.4 हैदराबाद
फिरोज शाह कोटला ग्राउंड
10 अप्रैल 2011
7 अंकित राजपूत
4 14 5 4.8 हैदराबाद
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
26 अप्रैल 2018
8 जेम्स फॉकनर
4 16 5 4.8 हैदराबाद
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
17 मई 2013
9 रविंद्र जडेजा
4 16 5 4.8

दिल्ली

वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम
07 अप्रैल 2012
10 एंड्रयू टाई
4 17 5 4.8 पुणे
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम
14 अप्रैल 2017
ashishsaini
ashishsaini
News from different sources
RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular