इंडियन टी20 लीग के 28वें मुकाबले में राजस्थान ने हैदराबाद को 55 रन से हराकर जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए राजस्थान ने हैदराबाद को 221 रन का विशाल लक्ष्य दिया जिसके जवाब में हैदराबाद 165 ही बना सकी।
पावरप्ले में गिरा विकेट लेकिन फिर आया तूफान "बटलर"
टॉस जीतकर हैदराबाद के नए कप्तान केन विलियमसन ने राजस्थान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आज दोनों ही टीमों में काफी बदलाव किए गए। राजस्थान की ओर से कार्तिक त्यागी और अनुज रावत को मौका दिया गया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरूआत एक बार फिर से ठीक नहीं रही। पावरप्ले में उन्होंने फिर विकेट गवायां, पारी के तीसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल राशिद खान का शिकार बने। जायसवाल 12 रन बनाकर पवैलियन लौटे। लेकिन इसके बाद आज राजस्थान ने हैदराबाद के किसी भी गेंदबाज को मौका नहीं दिया। संजू सैमसन और जोस बटलर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। दूसरे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 150 रन की बेहतरीन साझेदारी की। यह राजस्थान के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी। पारी के 17वें ओवर में इस साझेदारी का अंत हुआ और विजय शंकर ने संजू सैमसन को अपना शिकार बनाया। संजू सैमसन अपने अर्धशतक से चूके और 48 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 33 गेदों की पारी में 4 चौके व 2 छक्के जड़े।
लेकिन आज राजस्थान के हीरो रहे जोस बटलर। जोस बटलर ने इंडियन टी20 लीग में अपना पहला शतक जड़ा। वे इंडियन टी20 लीग में शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के चौथे खिलाड़ी बने। पारी में उन्होंने अपना अर्धशतक 39 गेंदो में पूरा किया लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने अर्धशतक को शतक में मात्र अगली 17 गेंदो में ही बदल दिया और 56 गेंदो में शतक जड़ा। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर उनकी पारी का समापन संदीप शर्मा ने किया। लेकिन जब तक वे तूफान ला चुके थे। बटलर ने 64 गेंदो पर 11 चौके व 8 छक्कों की मदद से 124 रन की जबरदस्त पारी खेली। इसी के साथ वे राजस्थान की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
उनकी इस पारी की बदौलत राजस्थान ने 20 ओवरों में 220 रन बनाए। अंत में रियान पराग 15 और मिलर 7 रन बनाकर नाबाद लौटे।
तेज शुरूआत के बाद लड़खड़ाई हैदराबाद की पारी-
221 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम में आज डेविड वॉर्नर नहीं थे। इसलिए पारी की शुरूआत करने आए जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरूआत दी जो कि बड़े स्कोर का पीछा करने के लिए टीम को चाहिए थी। पावरप्ले में दोनों ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। पावरप्ले समाप्त होते ही अगली ही गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान ने मनीष पांडे को बोल्ड कर राजस्थान को पहली सफलता दिलवाई। पांडे ने 20 गेंदो पर 3 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। अगले ही ओवर में राहुल तेवतिया की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में जॉनी बेयरस्टो अपना विकेट गवां बैठे। बेयरस्टो भी अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए और 30 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद हैदराबाद दबाव में आ गई और राजस्थान के गेंदबाज हावी हो गए। कप्तान विलियमसन के बल्ले से काफी धीमी पारी आई और वे 21 गेंदो में 20 रन बनाकर पवैलियन लौटे उनका विकेट कार्तिक त्यागी के खाते में आया। विजय शंकर फिर फ्लॉप हुए और 8 रन ही बना पाए। मोहम्मद नबी ने अच्छे हाथ दिखाए लेकिन ज्यादा देर वे भी नहीं टिक सके और 5 गेंदो में 1 चौका व 2 छक्के जड़कर 17 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
केदार जाधव भी 19 गेंदो की धीमी पारी खेलकर मॉरिस का शिकार बने। एक के बाद एक गिरते विकेटों के कारण हैदराबाद वापसी नहीं कर पाई और 55 रन के बड़े अंतर से इस मुकाबले को गवां दिया। यह इस सीजन में हैदराबाद की छठी हार है।
संक्षिप्त स्कोर-
राजस्थान- 220/3 (जोस बटलर- 124, राशिद खान-24/1 )
हैदराबाद- 165/8 (मनीष पांडे-31 , मुस्तफिजुर रहमान- 20/3 )