HomeCricketइंडियन टी20 लीगः राजस्थान बनाम दिल्ली, मैच रिपोर्ट

इंडियन टी20 लीगः राजस्थान बनाम दिल्ली, मैच रिपोर्ट

इंडियन टी20 लीग के सातवें और बेहद रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली को 3 विकेट से मात दे दी और इस सीजन में अपनी पहली जीत हासिल की। डेविड मिलर और क्रिस मॉरिस ने खेली यादगार पारियां।


पावरप्ले में छाए उनादकट

टॉस हारकर दिल्ली पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। लेकिन आज दिल्ली के शीर्षक्रम को उनादकट ने ढहा दिया। पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर उनादकट की गेंद पर पृथ्वी शॉ ने लेग साइड में फ्लिक करने का प्रयास किया लेकिन उनका शॉट मिस टाइम हो गया और गेंद सीधी डेविड मिलर के हाथों में समा गई। इसके बाद अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर उनादकट ने शिखर धवन को भी चलता कर दिया। इसके बाद अपने तीसरे ओवर में उन्होंने अजिंक्य रहाणे को भी चलता कर दिया। दिल्ली के शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों को उनादकट ने 36 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौटा दिया। पारी के सातवें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने स्टोइनिस को बिना खाता खोले पवैलियन भेज दिया। 

पंत एवं निचले क्रम के बल्लेबाजों ने पहुंचाया चुनौतीपूर्ण स्कोर तक

दूसरे छोर पर लगातार विकेटों का पतन हो रहा था लेकिन पंत एक छोर पर डटे हुए थे। पंत ने इस मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली। 13वें ओवर में रियान पराग के डायरेक्ट थ्रो पर वे रनआउट हो गए। पंत 51 रन बनाकर पवैलियन लौटे। उनके जाने के बाद ललित यादव, टॉम करन और क्रिस वोक्स ने क्रमशः 20, 21 और 15 रन की पारियां खेली और दिल्ली को 147 तक पहुंचाया। राजस्थान की ओर से उनादकट ने 3, मुस्ताफिजुर ने 2 व क्रिस मॉरिस ने 1 विकेट लिया।

दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण के आगे नहीं टिक सके राजस्थान के बल्लेबाज

पिछले मैच में राजस्थान की बल्लेबाजी शानदार थी और वे 221 के स्कोर के बहुत करीब पहुंच गए थे। लग रहा था कि राजस्थान के लिए यह लक्ष्य मुश्किल नहीं होगा। लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने एक के बाद एक राजस्थान के बल्लेबाजों को पवैलियन रवाना कर दिया। ओपनर जोस बटलर और मनन वोहरा क्रिस वोक्स का शिकार बने। इसके बाद पिछले मैच के शतकवीर राजस्थान के संजू सैमसन भी नहीं टिक सके उन्हें रबाडा ने आउट किया। रियान पराग और शिवम दुबे भी उनके पीछे-पीछे पवैलियन में आ गए और राजस्थान का स्कोर हो गया 42 रन पर 5 विकेट।

डेविड मिलर और क्रिस मॉरिस रहे राजस्थान के हीरो

एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे लेकिन मिलर ने एक छोर संभाल रखा था। राहुल तेवतिया और डेविड मिलर के बीच 48 रन की साझेदारी हुई। लेकिन रबाडा ने राहुल तेवतिया को आउट कर दिया और राजस्थान का छठा विकेट गिरा इसके बाद अगले ही ओवर में राजस्थान को बड़ा झटका लगा जब अवेश खान ने डेविड मिलर का विकेट हथिया लिया। डेविड मिलर ने अपने पहले मैच में 62 रन की शानदार पारी खेली।

अब बारी थी इंडियन टी20 लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी यानि क्रिस मॉरिस की। क्रिस मॉरिस ने उनादकट के साथ मिलकर 46 रन की नाबाद साझेदारी की और अपनी शानदार बैटिंग से हारा हुआ मैच राजस्थान को जितवा दिया। मॉरिस ने 18 गेंदो पर 4 छक्कों की मदद से 36 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनादकट ने 11 रन बनाए। 

इसी के साथ राजस्थान ने यह मैच 3 विकेट से जीता और इंडियन टी20 लीग के इस सीजन में जीत का स्वाद चखा।

संक्षिप्त स्कोर-

दिल्ली– 147/8 (पंत-51, उनादकट- 15/3)

राजस्थान– 150/7 (मिलर- 62, अवेश खान- 32/3)

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular