इंडियन टी20 लीग के आठवें मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर खोला जीत का खाता, हैदराबाद की हुई लगातार दूसरी हार।
इंडियन टी20 लीग का आठवां मैच कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला गया और दोनों ही टीमें इस मैच में अपनी जीत की तलाश में थी क्योंकि दोनों ही अपना पहला मैच गवां चुकी थी। पहली जीत दर्ज करने का मौका कोलकाता ने भुना लिया और हैदराबाद को 7 विकेट से हराया।
हैदराबाद पारी-
मैच में हैदराबाद ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, हैदराबाद ने पारी की सधी हुई शुरूआत की लेकिन तीसरे ओवर में ही कमिंस ने बेयरस्टो को वापस पवैलियन भेजा। इसके बाद आए मनीष पांडे ने कप्तान डेविड वार्नर के साथ पार्टनरशिप की, लेकिन वाॅर्नर अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए और 36 रन बना कर वरूण चक्रवती का शिकार हो गए। मनीष पांडे ने रिद्धिमान साहा के साथ पार्टनशिप करके स्कोर को 142 तक पहुंचाया, मनीष पांडे ने 38 गेंदो में 51 रन की पारी खेली। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली हैदराबाद से बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बनाए।
कोलकाता पारी-
143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरूआत बेहद खराब रही और ओपनर सुनील नरेन बिना खाता खोले ही पवैलियन लौट गए, उनका विकेट खलील अहमद के खाते में गया, लेकिन उसके बाद क्रीज पर आए नीतिश राणा ने ओपनर शुभमन गिल का साथ दिया लेकिन वे भी 26 रन के निजी स्कोर पर पवैलियन वापस लौट गए, इसके बाद आए कप्तान दिनेश कार्तिक भी बिना खाता खोले ही नितीश राणा के साथ ही वापस ड्रेसिंग रूम में आ गए। पारी के थोड़ा लड़खड़ाने के बाद इयोन मोर्गन और और शुभमन गिल ने 93 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को सात विकेट से जीत दिला दी।
कोलकाता की जीत के हीरो रहे शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
हैदराबाद की बल्लेबाजी उनकी बैटिंग लाइन के अनुकूल नहीं रही जिसका खामियाजा हैदराबाद को मैच गवांकर भुगतना पड़ा।