Saturday, June 3, 2023
HomeSportsCricketइंडियन टी20 लीगः मुंबई बनाम दिल्ली, मैच विश्लेषण

इंडियन टी20 लीगः मुंबई बनाम दिल्ली, मैच विश्लेषण

इंडियन टी20 लीग के 13वें सीजन के लिए खिताबी जंग आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली और मुंबई के बीच लड़ी जाएगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई के पास अपनी बेहतरीन टीम के साथ रिकॉर्ड 5वीं बार खिताब जीतने का मौका है। वहीं, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में काफी उतार-चढ़ाव के सफर के बाद दिल्ली की नजर अपने पहले खिताब पर है।

सीजन में दिल्ली की ताकत गेंदबाजी रही है। टीम को चैम्पियन बनाने के लिए दिल्ली के गेंदबाजों के सामने मुंबई की मजबूत एकादश से पार पाने की चुनौती होगी। मुंबई की टीम में 8 नंबर तक बल्लेबाजी है, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकती है। मुंबई की बैटिंग लाइन-अप में फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज हैं, वहीं रोहित शर्मा उनके कप्तान हैं जिन्हें हिटमैन के नाम से जाना जाता है, उम्मीद है कि वे अपने उपनाम के अनुरूप ही फाइनल में प्रदर्शन करेंगे। ऑलराउंडर में हार्दिक और क्रुणाल पंड्या के अलावा कीरोन पोलार्ड और नाथन कुल्टर-नाइल हैं, जो बड़े-बड़े हिट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं।

वहीं, दिल्ली में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी शिखर धवन के कंधो पर है, दिल्ली के लिए बल्लेबाजों की फाॅर्म चिंता का विषय हो सकती है, कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने बल्ले से निंरतर बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया है उन्हें आज अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेलनी होगी। धवन सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले केएल राहुल के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं। धवन ने चेन्नई और पंजाब के खिलाफ लगातार दो (101, 106) नाबाद शतक लगाए थे। दोनों दिग्गजों को मुंबई की तेज तर्रार गेंदबाजी से सतर्क रहना होगा। वहीं मार्कस स्टोइनिस भी दिल्ली की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

रबाडा बनाम बुमराह-बोल्ट –

इस सीजन के टॉप-3 गेंदबाजों में मुंबई के 2 और दिल्ली का एक गेंदबाज शामिल हैं। लिस्ट में दिल्ली के कगिसो रबाडा 29 विकेट के साथ टॉप पर काबिज हैं। वहीं, लिस्ट में मुंबई के जसप्रीत बुमराह 27 विकेट के साथ दूसरे और ट्रेंट बोल्ट 22 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

हेड-टू-हेड

इंडियन टी20 लीग में मुंबई और दिल्ली (2008-2020) के बीच अब तक 27 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से मुंबई ने 15 में बाजी मारी है, जबकि दिल्ली को 12 में जीत मिली है। मौजूदा लीग में दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले हो चुके हैं, तीनों में मुंबई ने जीत हासिल की और अब फाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट

दुबई में आज मौसम साफ रहेगा। तापमान के 23 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। दुबई के पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां धीमा विकेट होने के कारण फिरकी गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस इंडियन टी20 लीग सीजन में यहां हुए 15 मैचों में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत की सफलता का प्रतिशत 64% रहा है।

इस मैदान पर हुए कुल टी20- 25

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती- 16

पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती- 9

इस सीजन में बना सबसे बड़ा स्कोर- 219

इस सीजन में बना सबसे छोटा स्कोर- 109

छक्के लगाने में कौन है आगे-

मुंबई के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में शुरू ही से दबदबा बनाए रखा है मुंबई के बल्लेबाजों ने अब तक 130 छक्के जड़े हैं, जबकि दिल्ली ने 84 छक्के जमाए हैं। इस सीजन में सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह बल्लेबाजी की, वह कई युवाओं के रोल-माॅडल बन चुके हैं, अब तक वह 60 चौके और 10 छक्के लगा चुके हैं, ईशान किशन ने 29 छक्के लगाए हैं। वहीं हार्दिक पांड्या ने भी इस सीजन में ताबड़तोड़ पारियां खेलते हुए खूब छक्के बरसाएं हैं।

संभावित एकादश-

मुंबई- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल।

दिल्ली– श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोइनिस, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, एनरिच नॉर्टजे, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा।

टूर्नामेंट के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा की नजरें 5वें खिताब पर हैं। वहीं, दिल्ली को 12 सीजन होने के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, ऐसे में दिल्ली पहली बार चैंपियन बनने के लिए जी जान लगाएगी।

RELATED ARTICLES

Subscribe

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

https://www.myteam11.com/

Most Popular