HomeCricketइंडियन टी-20 लीग में दिल्ली को खिताब दिला सकते हैं ये खिलाड़ी

इंडियन टी-20 लीग में दिल्ली को खिताब दिला सकते हैं ये खिलाड़ी

इंडियन टी20 लीग के 12 सीजन हो जाने के बाद भी दिल्ली ने कोई भी खिताब अपने नाम नहीं किया है। हालांकि टीम ने पिछले सत्र में पोंटिंग की कोचिंग में बढ़िया प्रदर्शन किया था और सेमीफाइनल तक पहुंची थी। इस बार दिल्ली पूरी कोशिश करेगी की वे खिताब को अपने नाम करे, आइए जानते हैं कौन से हैं वो खिलाड़ी जो दिल्ली को बना सकते हैं विजेता-

श्रेयस अय्यर

पिछले वर्ष श्रेयस ने ही दिल्ली की कमान संभाली थी और टीम इनके नेतृत्व में सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी इस वर्ष भी कमान उन्हीं के हाथ में होगी। श्रेयस ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वे भारतीय क्रिकेट टीम का भी हिस्सा हैं और राष्ट्रीय टीम में भी उन्होंने कमाल की पारियां खेली हैं, वे बड़े हिट लगाने में भी माहिर हैं। इंडियन टी20 लीग में श्रेयस 62 मैचों में 30.56 की औसत से 1681 रन बना चुके हैं।

रिषभ पंत

युवा रिषभ पंत ऊर्जा से भरे एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। इंडियन टी20 लीग के हर सीजन में वे निरंतर अपनी फाॅर्म बरकरार रखे हुए हैं, पिछले सीजन में पंत ने 16 मैचों में 488 रन बनाए थे और इंडियन टी20 लीग का 11वां सीजन यानि साल 2018 उनके लिए सबसे अच्छा था। उस सीजन में पंत ने 14 मैचों में एक शतक की मदद से 684 रन बनाए थे, हालांकि वे ऑ रेंज कैप हासिल करने से चूक गए थे। वे अब तक लीग में 54 मैचों में 36.16 की औसत से 1736 रन बना चुके हैं।

मार्कस स्टोइनिस

स्ट्रेलिया का यह ऑ लराउंडर इस समय बेहतरीन फाॅर्म में हैं। हालांकि वे अभी ऑ स्ट्रेलियाई टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन ऑ स्ट्रेलिया की घरेलू लीग में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। घरेलू लीग में उन्होंने 17 पारियों में 54 की औसत से 705 रन बनाए। इंडियन टी20 लीग में वे 29 मैचों में 31.53 की औसत से 473 रन बना चुके हैं और साथ ही 15 विकेट भी ले चुके हैं। मौजूदा फाॅर्म को देखते हुए दिल्ली को उनसे काफी उम्मीदे होंगी।

कगिसो रबाडा

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा दिल्ली की टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं। पिछले सीजन में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। रबाडा ने इंडियन टी20 लीग के 12वें सीजन यानि 2019 में सिर्फ 12 मैचों में 25 विकेट चटकाए थे। रबाडा 2019 के सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। यही वजह रही थी कि दिल्ली की टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। वे लीग में 18 मैचों में 8.13 की इकाॅनमी रेट से 31 विकेट चटका चुके हैं।

रविचंद्रन अश्विन

इस सीजन में भारतीय स्पिनर अश्विन दिल्ली की टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे। वे इंडियन टी20 लीग के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं, वे पिछले साल पंजाब टीम के कप्तान थे। इंडियन टी20 लीग में अश्विन 139 मैच खेलकर 125 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। निश्चित तौर पर उनका अनुभव दिल्ली की युवा टीम के काम आएगा । 



RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular