HomeCricketआईसीसी ने जारी की नई वनडे रैकिंग, अब ये खिलाड़ी है विश्व...

आईसीसी ने जारी की नई वनडे रैकिंग, अब ये खिलाड़ी है विश्व के नंबर-1 बल्लेबाज

पाकिस्तान के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ी बाबर आजम वनडे रैकिंग में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। आईसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिग्स की सूची में बाबर आजम को पहले स्थान पर रखा है। इसी के साथ विराट कोहली को पछाड़ कर वे पहली बार विश्व के नंबर एक वनडे बल्लेबाज बने हैं। 

गौरतलब है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली 1258 दिनों तक विश्व के नंबर एक बल्लेबाज के पायदान पर रहे। आईसीसी की ताजा रैंकिंग के अुनसार अब बाबर आजम के 865 प्वाइंट हो गए हैं। वहीं विराट कोहली के 857 प्वाइंट है और वे दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। वहीं भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा नंबर तीन पर हैं।

पाकिस्तान ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। सीरीज के निर्णायक मैच में बाबर ने 94 रनों की शानदार पारी खेली थी।  

नंबर 1 वनडे रैंकिंग प्राप्त करने वाले बाबर आजम मात्र चौथे पाकिस्तानी बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले जहीर अब्बास, जावेद मियांदाद, मोहम्मद यूसूफ ही नंबर 1 रैंक तक पहुंच पाए थे।

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular