आईसीसी ने फरवरी महीने के लिए के प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कारों की घोषणा की है। भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को फरवरी माह का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी चुना गया है। अश्विन ने हाल ही में संपन्न हुई भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 मैचों में 32 विकेट झटके। इनमें से 24 विकेट उन्होंने फरवरी माह में लिए थे। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी कमाल दिखाया था और दूसरे टेस्ट मैच में शतक भी जड़ा था। इसी के साथ उन्होंने 400 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए हैं।
गौरतलब है कि आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कारों की घोषणा जनवरी माह से की थी। सबसे पहला पुरस्कार भी भारतीय खिलाड़ी को ही दिया गया था। यह पुरस्कार जीता था भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।
वहीं महिला खिलाड़ियों में ये पुरस्कार दिया गया इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोन्ट को उन्होंने फरवरी माह में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच खेले और तीनों मैचों में अर्धशतक लगाया। इन मैचों में उन्होंने कुल 231 रन बनाए।