इंडियन फुटबाॅल लीग में इस साल कोलकाता ने बेेहतरीन प्रदर्शन किया है और अपने घर में उनका रिकाॅर्ड और भी शानदार है। रविवार को होने वाले मुकाबले में फिर से बार वे अपने उसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे। कोलकाता की कोशिश बेंगलुरू को हराकर उन्हें फाइनल में प्रवेश करने से रोकने की होगी।
लीग के दौरान बेंगलुरू की टीम का आक्रामक रवैया देखने को नहीं मिला था, उनके डिफेसिंव खेल की मदद से वे प्लेऑफ तक पहुंचे। वहीं दूसरी ओर कोलकाता ने काफी आक्रामक खेल दिखाया। हालांकि पहले चरण में वे रक्षात्मक खेले लेकिन दूसरे चरण में वे काफी आक्रामक हैं। कार्ल्स क्यूड्राट की टीम कोलकाता को उनके घर में अच्छी टक्कर देने को तैयार है। दोनों ही टीमों कि कोशिश फाइनल में जगह बनाने की होगी।
हेड-टू-हेड
पिछले हफ्ते का पहला चरण बेंगलुरू ने 1-0 से समाप्त किया था। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच हुए 6 मुकाबलों में से बेंगलुरू ने 4 मैच जीते हैं, जबकि कोलकाता को केवल एक जीत मिली है, एक मैच ड्राॅ पर समाप्त हुआ था। पिछले प्रदर्शन के आधार पर और आंकड़ो के खेल में बेंगलुरू आगे है।
किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी
सीधे तौर पर हम यह नहीं कह सकते हैं कि कौनसी टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है। बेंगलुरू की टीम रक्षात्मक खेल के लिए जानी जाती है। वहीं कोलकाता की खासियत उनका आक्रामक खेल है। हालांकि, बेंगलुरू के पास पहले चरण में एक गोल का फायदा है, लेकिन कोलकाता अपने आक्रमण से किसी भी समय मैच को पलटने का दम रखती है।
बेंगलुरू के पास बेहतरीन डिफेंस प्लेयर हैं, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि कोलकाता उनके रक्षात्मक खेल को अपने आक्रमण से भेद सकती है। दोनों टीमों के बीच निश्चित तौर पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
मैच विवरण
दिनांक: 8 मार्च 2020, रविवार
समय: शाम 7ः30 बजे भारतीय समयानुसार
स्थान: साल्ट लेक स्टेडियम, कोलकाता
संभावित टीमें
कोलकाता: अरिंदम भट्टाचार्य, प्रीतम कोटाल, जॉन जॉनसन, सुमित राठी, प्रबीर दास, जयेश राणे, मंडी सोसा, जावी हर्नांडेज, माइकल सोजाईराज, डेविड विलियम्स, रॉय कृष्णा
बेंगलुरू: गुरप्रीत सिंह संधू, हरमनजोत सिंह खाबरा, राहुल भाके, अल्बर्ट सेरान, जुआन गोंजालेज, आशिक कुरुनियान, एरिक पौर्तालु, सुरेश वांगजाम, डिमास डेलडो, सुनील छेत्री, देशोर्न ब्राउन