HomeCricketअंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के फिर से शुरू होने़ के बाद अब क्या है...

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के फिर से शुरू होने़ के बाद अब क्या है टेस्ट चैंपियनशिप की वर्तमान स्थिति?

कोरोना वायरस महामारी के कारण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काफी दिनों से ठप पड़ा था, लेकिन हाल ही में इंग्लैण्ड और वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए टेस्ट मैच से एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है, और इस मैच में वेस्ट इंडीज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैण्ड को उसी के घर में 4 विकेट से मात दे दी है। ये टेस्ट मैच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेला गया था। इस मैच को जीतने के साथ ही वेस्ट इंडीज ने टेस्ट चैंपियनशिप अंकतालिका में अपना खाता खोला है और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज ने अब 1- 0 की बढ़त हासिल कर ली है।

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप

1 अगस्त 2019 से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई। टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं और एक टीम बची हुई आठ टीमों में से 6 टीम के खिलाफ खेलेगी। हर टीम को दो साल में 6 टेस्ट सीरीज खेलनी होंगी। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान टेस्ट मैच जीतने वाली टीम को 60 अंक तो वहीं 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में टेस्ट जीतने वाली टीमों को 40 अंक मिलने का नियम है। 4 टेस्ट मैचों वाली सीरीज में जीतने वाली टीम को 30 अंक तो वहीं 5 टेस्ट मैचों वाली सीरीज में जीतने वाली टीम को 24 अंक मिलते हैं।

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत

1 अगस्त 2019 से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई थी। टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं और एक टीम बची हुई आठ टीमों में से 6 टीमों के खिलाफ खेलेगी। हर टीम को दो साल में 6 टेस्ट सीरीज खेलनी होंगी। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान टेस्ट मैच जीतने वाली टीम को 60 अंक तो वहीं 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में टेस्ट जीतने वाली टीमों को प्रत्येक मैच जीतने पर 40 अंक मिलने का नियम है। 4 टेस्ट मैचों वाली सीरीज में जीतने वाली टीम को 30 अंक तो वहीं 5 टेस्ट मैचों वाली सीरीज में जीतने वाली टीम को 24 अंक मिलते हैं।

टेस्ट चैंपियनशिप में सभी टीमों की 6 सीरीज में से तीन सीरीज उनके घर में और तीन सीरीज बाहर खेलनी होगी। 2021 में शीर्ष पर रहने वाली टॉप 2 टीमों के बीच जून में लॉर्ड्स में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

आइए जानते हैं टेस्ट चैंपियनशिप अंकतालिका में टीमों की स्थिति-

टीम

मैच खेले

मैच जीते

मैच हारे

टाई

ड्रॉ

रिजल्ट नहीं

प्वाइंट

भारत

9

7

2

0

0

0

360

ऑस्ट्रेलिया

10

7

2

0

1

0

296

न्यूजीलैंड

7

3

4

0

0

0

180

इंग्लैंड

10

5

4

0

1

0

146

पाकिस्तान

5

2

2

0

1

0

140

श्रीलंका

4

1

2

0

1

0

80

वेस्टइंडीज

3

1

2

0

0

0

40

दक्षिण अफ्रीका

7

1

6

0

0

0

30

बांग्लादेश

3

0

3

0

0

0

0


टीम इंडिया इस समय अंकतालिका में टाॅप पर है, 360 अंको के साथ भारत के सबसे ज्यादा प्वाइंट है, अंकतालिका में शीर्ष क्रम की टीमों में तो कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन वेस्ट इंडीज की जीत के बाद वेस्ट इंडीज ने दक्षिण अफ्रिका को पछाड़ कर सातवें स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है और उनके 40 अंक हो गए हैं।

ashishsaini
ashishsaini
News from different sources
RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular